सिंगापुर दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन चुका है, जो बिना वीज़ा के 193 देशों में जाने की अनुमति देता है। सिंगापुर ने जापान और द. कोरिया को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है। जबकि अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर माना गया है और वह लिस्ट में आखिरी स्थान पर है। अफगानिस्तान को सिर्फ 25 देश ही वीज़ा फ्री एंट्री देते हैं।
लिस्ट में भारत 80वें नंबर पर
वहीं अगर भारतीय पासपोर्ट की बात करें तो भारत भारत 80वें नंबर पर आ गया है। भारत के लोगों को सिर्फ 58 देशों में ही बिना वीज़ा आने पर एंट्री मिल सकती है। जबकि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 96वें नंबर पर है।
जापान और द. कोरिया दूसरे नंबर पर
जापान और दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट इस लिस्ट में दूसरे नंबर है। यहां के लोग 190 देशों में बिना वीज़ा के एंट्री ले सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सात देशों का समूह है जिनमें डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन शामिल हैं। इन देशों के पासपोर्ट 189 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देते हैं। वहीं अमेरिका की रैंकिंग 9वें नंबर पर है।
अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर
अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे कमजोर माना गया है जिसे सिर्फ 25 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। इसके बाद सीरिया और इराक का पासपोर्ट है जिन्हें 27 और 30 देशों में बिना वीज़ा के एंट्री मिल सकती है।
इस आधार पर की जाती है रैंकिंग
यह रिपोर्ट हेन्ले एंड पार्टनर्स पासपोर्ट इंडेक्स के तहत जारी की गई है। जिसमें दुनियाभर के 199 पासपोर्टों की रैंकिंग को देशों की संख्या के आधार पर रखा गया है, जहां वे वीज़ा फ्री एंट्री पा सकते हैं। यह डेटा इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से लिया गया है।