मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर बस और पिकअप गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी बीच सड़क पर ही पलट गई। इसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पर गनीमत रही किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
बारिश के दौरान सुबह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह उस समय हुआ। जब इलाके में बारिश हो रही थी। इस दौरान सीटीयू की ऐसी बस और महिंद्रा पिकअप में टक्कर हो गई। हादसे के बाद महिंद्रा पिकअप पलट गई। उसमें रखी शटरिंग व अन्य सामान बिखर गया।
दूसरी तरफ बस चालक ने बड़ी मुश्किल से बचाव किया। साथ ही बस को रोका। बस डिवाइडर पर चढ़कर रुकी। हालांकि इस दौरान बस पोल से टकरा गई। पोल गिर गया। बस के अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यह बस चंडीगढ़ से एयरपोर्ट के बीच में चलती है।
सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती
हादसे में जख्मी हुए लोगों को सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं पुलिस हादसे की जांच पता करने में जुट गई है।