खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के.एल.सहगल मेमोरियल ट्रस्ट के नामाधीन ‘सहगल सांस्कृतिक केन्द्र’ के अंतर्गत सहयोगी उपक्रम ‘बॉलीवुड क्लब’ के द्वारा रविवार 20 अप्रैल को के.एल.सहगल मेमोरियल सभागार में कार्यक्रम ‘जीना इसी का नाम है' का आयोजन करवाया गया। के.एल.सहगल मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान श्री सुखदेव राज, संयोजक श्री चन्द्रमोहन, सह संयोजक डॉ. कुलविंदरदीप कौर, ट्रस्टी एवं ‘बॉलीवुड क्लब’ के प्रधान डॉ. दविन्द्र चोपड़ा, सचिव श्री शिव गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री पी.पी.शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती नीलम गुप्ता, ‘बॉलीवुड क्लब’ के अन्य कार्यकारी सदस्यों तथा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में स्व.के.एल.सहगल की प्रतिमा पर इस दौरान पुष्पमालाएं भी अर्पित की गई। इस दौरान डॉ.आशम सहगल एवं डॉ.योगेश सहगल की ने बहुत ही अच्छी संगीतमयी प्रस्तुति भी दी। सभागार में कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 5:30 पर हुआ।
‘बॉलीवुड क्लब’ के प्रधान डॉ. दविन्द्र चोपड़ा के संक्षिप्त संबोधन के उपरांत मंच का संचालन श्री चंद्रमोहन एवं डॉ. कुलविंदरदीप कौर ने संभाला। एन.आर.आई. बिजनेसमैन एवं गायकी में माहिर अस्सी वर्षीय श्री शशांक भट्ट तथा ऑल इंडिया फेम सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री अंकिता पाठक ने मोहम्मद रफी, गीतादत्त, हेमंत कुमार, शमशाद बेगम, सुरैया, जोहरा बाई, उमा देवी, किशोर कुमार, लता मंगेश्कर, मन्ना डे, तलत महमूद, आशा भौंसले सरीखे दिग्गज गायकों के अमर गीतों पर एकल व संयुक्त प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला। महान गायक व अभिनेता स्व. कुंदन लाल सहगल के जन्मदिवस को समर्पित इस कार्यक्रम को विशेष बनाते हुए रिटार्यड जनरल एल.एस.वोहरा ने गायकी के उस स्वर्णिम दौर की याद ताजा करवा दी।
‘लक्की ड्रा’ के जरिए चयनित, मार्च-अप्रैल माह में जन्मे अथवा विवाह बंधन में बंधे सदस्यों को प्रायोजकों के सौजन्य से उपहार प्रदान किए गए। शाहीन शर्मा तथा तकनीकी टीम के प्रयोग से खत्म हुए इस विशेष कार्यक्रम को पूरी सराहना मिली। ‘बॉलीबुड क्लब’ की पूरी टीम ने आए हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम प्रायोजक, ‘जूपिटर बैटर होम्स’ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।