कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के बाद कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 साल के हर्षबर्धन के रूप मी हुई है। हादसा रविवार शाम हुआ। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी हर्षबर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे।
गाड़ी का टायर फटा
रविवार को 2023 बैच के अफसर मैसूर से आधिकारिक गाड़ी में हसन जा रहे थे। लेकिन हसन से 10 किलोमीटर पहले उनकी गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया। इस दौरान गाड़ी पहले सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई और फिर एक घर से टकराने के बाद रुकी।
इलाज के दौरान गई जान
इस हादसे में हर्ष बर्धन के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें बेंगलुरु शिफ्ट किया गया, जहां हर्ष बर्धन की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है और उसका इलाज जारी है।
कर्नाटक सीएम ने जताया दुख
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'हासन-मैसूर राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भयानक दुर्घटना में IPS अधिकारी हर्षबर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि इस तरह की दुर्घटना तब हुई जब वह IPS कार्यालय का कार्यभार संभालने जा रहे थे। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।