आम आदमी पार्टी को छोड़ दो दिन पहले भाजपा ज्वाइन करने वाले शीतल अंगुराल के खिलाफ इंटरनेशनल ड्रग रैकेट मामले में एफआईआर दर्ज हो सकती है। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का नाम कूरियर कंपनी के जरिए अफीम सप्लाई करने वाले तस्कर के साथ आ रहा है और शीतल अंगुराल का कनेक्शन भी जोड़ा जा रहा है। इसलिए पुलिस शीतल को इंटरनेशल ड्रग रैकेट में नामजद करने की तैयारी में है।
सोशल मीडिया पर हो रही फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल ड्रग तस्कर मनी ठाकुर के साथ शीतल अंगुराल की फोटो वायरल हो रही है। जो इस समय विदेश में बैठा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि इसी के आधार पर शीतल अंगुराल पर कारवाई करने के लिए पंजाब सरकार को पत्र लिखकर भेजा हुआ है। जिससे जल्द ही नामजद किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार जालंधर सिटी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर दी है और आगे भेज भी दी है।
सूत्रों ने बताया कि कूरियर कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर अफीम की सप्लाई की जाती थी। जिसका नेटवर्क पुलिस ने ब्रेक किया था और इस मामले मे इंटरनेशन ड्रग तस्कर मनी ठाकुर सरगना था और उसे नामजद किया गया था। पुलिस ने 9 आरोपियों को 29 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार भी किया था। पुलिस ने मार्च महीने में कूरियर कंपनी में अफीम की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा था। जिसके बाद शीतल अंगुराल ने मनी ठाकुर का नाम मामले से हटाने को लेकर सीपी पर दबाव भी बनाया।
मनी ठाकुर के बचाव के लिए सीएम मान से भी मिले थे शीतल अंगुराल
सूत्रों ने बताया कि अफीम तस्करी में नाम आने के बाद शीतल अंगुराल सीएम भगवंत सिंह मान से भी मिले थे। सीएम मान ने ये कहकर वापिस भेज दिया था कि नशा तस्करों के खिलाफ हर हालत में कारवाई होनी चाहिए और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गिरफ्तारी भी की जाएगी।
जल्द पुलिस को दूंगा सबूत- अंगुराल
एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में शीतल अंगुराल ने दावा किया है कि मनी ठाकुर के साथ उनका कोई निजी संबंध नहीं है। वह उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान मिले थे। मनी ने उनकी मदद भी की थी। मनी अब इंग्लैंड में क्या करता है, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शीतल का दावा है कि मनी ने सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि अन्य राजनेताओं व मंत्रियों की भी मदद की थी। जिसके सबूत वह जल्द पुलिस को सौंपेंगे, फिर देखते हैं कि पुलिस इन मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई करती है या नहीं। उन पर लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।