खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में कब तक नशों का सिलसिला चलता रहेगा। यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है। पंजाब सरकार और पुलिस ने नशे को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान भी चलाया है लेकिन फिर भी नशे के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब फिरोजपुर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां नशे के ओवरडोज के कारण सात बेटियों के पिता की मौत हो गई है। पिता की मौत के बाद घर में मातम छा गया है। वहीं घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल
यह पूरी घटना फिरोजपुर के गांव झोक हरिहर की बताई जा रही है। यहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा दिए हैं। लोगों का कहना है कि गांव में इन दिनों नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बच्चे भी इस नशे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सात बेटियों के पिता की हुई मौत की घटना के बाद नशा कितनी तेजी से बढ़ रहा है इस बात का अंदाजा लगा सकता है।
घर के हालात भी हो गए थे खराब
पिता की मौत के बाद लड़कियों का भी बहुत बुरा हाल है। इस घटना के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक राजू नशे का आदी हो गया था। उसने अपना शौक पूरा करने के लिए ईंट, दरवाजे, खिड़कियां और नल की टूटियां भी बेच दी थी। राजू मजदूरी करता था और जब उसे नशा की जरुरत होती थी तो घर का सामान भी बेच देता था। घर के हालात इतने खराब हो चुके थे कि परिवार का गुजारा भी मुश्किल भी हो गया था।