लुधियाना में सीएम मान ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देते हुए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने सत्ता संभालने के सिर्फ 36 महीनों के अंदर राज्य के युवाओं को 52,606 नौकरियां देकर इतिहास रच दिया है। सीएम मान ने गुरु नानक देव भवन में 951 ई.टी.टी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह इस कदम से पंजाब के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाईयां मिलेगी।
शिक्षा के स्तर में आएगी नई क्रांति
मुख्यमंत्री ने नए चुने गए शिक्षकों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाकर राज्य में नई शिक्षा क्रांति के दूत के तौर पर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि नई शिक्षण विधियों से सुसज्जित ये शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देंगे। इससे राज्य की शिक्षा प्रणाली मजबूत बनेगी क्योंकि ये शिक्षक शिक्षा क्षेत्र में सुधार लेकर आने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
सिर्फ 36 महीनों में दी 52,000 से ज्यादा नौकरियां
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि वह एक शिक्षक के बेटे हैं और यह जानते हैं कि एक शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होता है। वह विद्यार्थियों को अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर और अन्य नेता बनने के लिए तैयार भी करते हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षक बहुत सक्षम है। सीएम मान ने यह भी बताया है कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि शिक्षक की सेवाओं का प्रयोग सिर्फ शिक्षण कार्यों में होगा। इसके अलावा उन्होंने नए अध्यापकों से यह भी कहा कि वे बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए कह सकें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सरकार ने सिर्फ 36 महीनों में 52,000 से ज्यादा नौकरियां दी है।