खबरिस्तान नेटवर्क: लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। उनके 7 साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब में लाया गया है। पंजाब पुलिस की टीम उन्हें लेकर अदालत में पहुंच चुकी है जहां उन्हें पेश किया गया है। कोर्ट ने सारे आरोपियों को 4 दिन के लिए पुलिस की रिमांड पर भी भेज दिया है। आपको बता दें कि सांसद अमृतपाल सिंह के साथियों को पिछले साल कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतगर्त डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया था।
कोर्ट के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा
जानकारी की मानें तो पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के जिन साथियों को अजनाला में लाया गया है उनके नाम कुछ इस तरह है दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ प्रधान मंत्री बाजेके, बसंत सिंह, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, गुरिंदर पाल सिंह और गुरमीत सिंह। इन सभी की पेशी को देखते हुए अजनाला कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि इन सभी के आने से पहले ही यहां पर इनके परिवार वाले भी आ गए थे लेकिन अभी फिलहाल इनसे मिलने की या फिर इनके पास जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है। अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उनके यह सारे साथी NSA के अंतर्गत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद थे। इन सभी आरोपियों ने फरवरी साल 2023 अजनाला थाने पर हमला किया था और कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे।