खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के वडाला चौंक से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां संघा नगर में एक कोठी में भयानक आग लग गई है। आग लगने के दौरान कोठी में एक सिलेंडर लीक भी हो गया जिससे आग और भी फैल गई। आग इतनी खतरनाक थी कि कुछ ही समय में कोठी का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद फौरन सूचना फायर ब्रिगेड़ को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
नहीं हुआ किसी को कोई नुकसान
फिलहाल इस मामले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं कोठी में जिस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लगी थी तो वह सिलेंडर फटा नहीं और उसको निकालकर बाहर रख दिया गया। इस घटना की जानकारी देते हुए जालंधर के जांच अधिकारी और कोठी के मालिक ने कहा कि इस कोठी में उसका भाई और कुछ रिश्तेदार रहते हैं जो आग लगने के दौरान घर में ही थे जब यह आग लगी लेकिन आग लगते ही उन्होंने अपना बचाव किया। वह खुद भी बाहर आ गए और घर में रखे हुए दो स्ट्रीट डॉग्स को भी बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि आगे से पूरे घर के अंदर में पड़ा हुआ सामान जलकर राख हो गया। आपको बता दें कि इस दो मंजिला कोठी के ऊपर वाली मंजिल में ही आग लगी थी। फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।