इजरायल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इजरायल पर मिसाइलों से अटैक किया गया है, जिस कारण राजधानी येरुशलम में अलर्ट अलार्म बजने शुरू हो गए हैं। रॉकेट अटैक के कारण कई लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के आतंक इजारयल देश की सीमा के अंदर घुस चुके हैं।
इजरायल में हुई घुसैपठ- सेना
इजरायली रक्षा बल ने आतंकियों के घुसने की पुष्टि की है। इसके अलावा इजरायल पर रॉकेट बरसाए गए। इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फिलीस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का आदेश दिया गया है।
आतंकी संगठन हमास ने बताया कि उसकी सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने शनिवार शाम तक एक अहम घोषणा करने की योजना बनाई है। दीफ ने एक रिकॉर्डेड संदेश जारी किया और इसे ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म नाम दिया गया। इसमें कहा गया कि 5000 रॉकेटों के साथ दुश्मन के ठिकानों हवाई अड्डों और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
कब हुआ हमला
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक रॉकेट के कारण इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजे। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार की सुबह 9 बजे हमला शुरू हुआ। स्थानीय समय के मुताबिक 6.30 बज रहे थे और ज्यादातर इजरायली इस दौरान सोए हुए थे।
भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
हमले के बाद इजरायल की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा एक घंटे पहले हमास के आतंकी संगठन ने हमला किया। उन्होंने रॉकेट दागे और इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की। इजरायली डिफेंस फोर्स नागरिकों की रक्षा करेगी और हमास के आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। सेना ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में आतंकियों को निशाना बना रही है।
विदेश मंत्रालय ने जारी की भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी
विदेश मंत्रायल ने इजारयल और फिलीस्तीन के बीच पैदा हो रहे जंग के हालात को देखते हुए एडवाइजरी की। एडवाइजरी में कहा गया है कि वह इस दौरान इजायरल का दौरा न करें और अगर वह इजरायल में हैं तो किसी सुरक्षित जगह पर पर रहें।