जालंधर में पुलिस ने टांडा रेलवे क्रॉसिंग और नागरा रेलवे लाइन के पास दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वही एक युवक के पास से पुलिस को इंजेक्शन भी मिले है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है।
मृतकों की नहीं हुई पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान करने के लिए पूरे एरिया में फोटो सर्कुलेट कर दी हैं। जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। पुलिस को एक शव टांडा रेलवे क्रासिंग के पास रात 9 बजे बरामद किया गया। वहीं इसी तरह दूसरा शव नागरा रेलवे लाइन से बरामद किया। इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी। जिसके बाद थाना जीआरपी के एएसआई चरणजीत सिंह मौके पर जांच के लिए पहुंच गए थे।
शव के पास से इंजेक्शन भी हुआ बरामद
पुलिस को क्राइम सीन से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके करण अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 28 से 30 साल व्यतीत हो रही है। दूसरा शव जम्मू अहमदाबाद ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही शव के पास से पुलिस ने एक इंजेक्शन भी बरामद किया है और उसका पैर कट कर अलग हो चुका था।
बेसहारा पशु से टकराई स्कूटी
वहीं जालंधर में एक बेसहारा पशु की चपेट में आने से 27 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ किट्टी पुत्र नंद सिंह के रूप में हुई है। जसविंदर मकसूदा के जिंदा रोड पर स्थित मोहल्ला श्री गुरु रविदास नगर का रहने वाले था।
इलाज के दौरान गई जान
जसविंदर एक्टिवा पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया। यह हादसा मकसूदां के शहीद भगत सिंह कॉलोनी के पास हुआ । जिसके बाद जसविंदर को जख्मी हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन बीती रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।