खबरिस्तान नेटवर्क : कुछ महिलाओं के चेहरे पर काफी ज्यादा फेशियल हेयर होते हैं। ऐसे में अगर मेकअप किया जाए, तो इससे भी चेहरा खराब लग सकता है, क्योंकि फ्लालेस मेकअप के लिए चेहरा क्लीन होना जरूरी होता है। दरअसल चेहरे का अनचाहे बाल चेहरे की रौनक कम करने लगते हैं, इसलिए इन्हें समय-समय पर क्लीन करना जरूरी है। ज्यादातर महिलाएं पार्लर ट्रीटमेंट के जरिये फेशियल हेयर रिमूव करवाती हैं। हालांकि कुछ महिलाएं रेजर का इस्तेमाल करती हैं जो पूरी तरह सुरक्षित तो है, लेकिन ऐसे में कुछ सावधानियों की जरूरत होती है। आपको बताते हैं फेस शेविंग का सही तरीका -
फेशियल हेयर हटाने के लिए फेस शेविंग कैसे करें-
माइल्ड क्लींजर से फेस क्लीन करें -
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने कर लिए त्वचा को पहले से क्लीन करना जरूरी है। इसके लिए स्किन केयर कुछ देर पहले ही कर लें। सबसे पहले चेहरे को किसी भी माइल्ड क्लींजर से क्लीन कर लें।
चेहरे को हाइड्रेट करें -
क्लींजर के बाद चेहरे को टोनर की मदद से हाइड्रेट करें। जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो पाए और शेविंग करना आसान हो पाए। इसके साथ ही कोई बैक्टीरियल क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं जिससे स्किन अच्छे से हाइड्रेट हो पाए।
ये भी पढ़ें : महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : अब मिलेगी एक साल की मैटरनिटी लीव, पिता को एक महीने की paternity leave
सेफ रेजर का इस्तेमाल करें-
फेशियल हेयर हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। शेविंग के लिए फेस रेजर यानी पतले और छोटे रेजर का ही इस्तेमाल करें।
हल्के हाथों से शेव करें-
त्वचा को जल्दबाजी में शेव करना चेहरे पर कट लगते या निशान बनने का कारण बन सकता है। इसलिए रेजर को क्लीन करके बालों की ग्रोथ की दिशा में ही शेव करना शुरू करें। इससे पहले चेहरे पर जेल की मोटी परत लगा लें, जिससे शेव करना आसान हो पाए।
त्वचा को टाइट रखें-
बालों की दिशा में शेव करते हुए ध्यान रखें कि आप त्वचा को टाइट ही रखें। चेहरे को पकड़कर बालों की ग्रोथ की ओर शेव करें।
चेहरा मॉइस्चराइज करें-
चेहरे को शेव करने के बाद अच्छे से क्लीन करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और स्किन को हाइड्रेट करें।