भारत सरकार ने पेनकिलर से लेकर एंटीबायोटिक्स समेत 70 दवाईयों के रेट कम करने का फैसला लिया है। जिससे अलग-अलग बीमारियों का ईलाज सस्ता हो जाएगा और आम लोगों को महंगी दवाईयों से थोड़ी राहत मिलेगी।
NPPA की मीटिंग में लिया गया फैसला
नेशनल फार्मास्यूटिकल प्रॉइसिंग अथॉरिटी ने हाल में एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में दवाइयों को सस्ते करने पर फैसला लिया गया। जिसे सरकार ने इस हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी कर आधिकारिक घोषणा कर दी। मीटिंग में 70 दवाईयों समेत 4 स्पेशल दवाइयों के भी रेट कम किए गए हैं।
क्या है NPPA
दरअसल NPPA भारत में जरूरी दवाईयों के रेट को कंट्रोल करती है। ज्यादातर उन्हीं दवाईयों को कंट्रोल में किया जाता है जो आमतौर पर ज्यादा इस्तेमाल होती हों।
ये दवाईयां होंगी सस्ती
NPPA ने जिन 70 दवाओं के दाम कम किए हैं, उनमें पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, बुखार, संक्रमण, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, और हार्ट संबंधी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं।
पिछले महीने भी सस्ती हुई थी दवाईयां
पिछले महीने भी सरकार ने दवाईयों को सस्ता किया था। पिछली बार 54 आम इस्तेमाल की दवाओं और 8 विशेष दवाओं के दाम कम किए गए थे। इनमें एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन, डायबिटीज, और हार्ट संबंधी दवाएं शामिल थीं। इसके अलावा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी सस्ती की गई थीं।