ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए YouTube पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook, Instagram, TikTok, Snapchat और X सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अब YouTube पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंध लगा
बता दे कि सरकार ने इस प्रतिबंध को लेकर एक दिशानिर्देश भी जारी किया है, जिसमें साफ़ तौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर 16 साल से कम उम्र के बच्चों का YouTube अकाउंट पाया गया या बच्चे किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को सब्सक्राइब करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों से बचाने के लिए लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री अन्निका वेल्स ने कहा कि YouTube प्रतिबंध आदेश 10 दिसंबर, 2025 से सख्ती से लागू किया जाएगा। यह फैसला बच्चों को सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों से बचाने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही इस फैसले से माता-पिता को भी इससे मानसिक शांति मिलेगी।