ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सोमवार शाम से ही मौसम सुहावना हुआ पड़ा, जिससे लोगों के गर्मी और उमस से राहत मिली है। मंगलवार सुबह-सुबह काले घने बादल आसमान में छाए हुए हैं और ठंडी-ठंडी हवा चल रही है। मौसम विभाग की माने तो तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं।
कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने पंजाब में अलर्ट जारी किया हुआ है कि कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज आंधी और बिजली भी चमकने के आसार हैं। जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस हफ्ते सुस्त रहेगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो आज के बाद मानसून पंजाब में 4 दिनों के लिए सुस्त रहेगा और बारिश और आंधी का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं 3 अगस्त से मानसून दोबारा एक्टिव हो जाएगा और दोबारा बारिश की देखने को मिलेगी। पर इस साल पंजाब में जुलाई के महीने में कम बारिश देखने को मिली है।