With this much salary you can buy a new Kia Carnival : नई जनरेशन कार्निवल प्रीमियम ने आते ही लोगों के बीच अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। हालांकि महंगी कीमत की वजह से इस कार को सिर्फ अमीर लोग ही खरीद पा रहे हैं। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी सैलरी होने पर आप इसे डाउन पेमेंट और EMI पर खरीद सकते हैं। इंडियन मार्केट में नई Kia Carnival सिर्फ एक वेरिएंट Limousine Plus में मौजूद है। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 63 लाख 90 हजार रुपये है। इसकी ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो यह दिल्ली में 75 लाख 60 हजार रुपये के करीब है।
हर महीने चुकानी होगी इतनी किस्त
अब बात करते हैं कि इस लग्जरी कार को डाउन पेमेंट और EMI पर कैसे खरीदें? दिल्ली में अगर आप 11.72 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर इस कार को खरीद रहे हैं तो आपको 63.88 लाख रुपये का बैंक से लोन होगा। इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने आपको कम से कम 1 लाख 29 हजार रुपये तक की EMI चुकानी होगी। यह तब होगा जब आपके लोन अमाउंट पर 8% की ब्याज दर लगेगी।
किआ कार्निवल खरीदने के लिए सैलरी
5 साल में बैंक को कुल 15 लाख 69 हजार रुपये का ब्याज देना होगा। लोन लेने के बाद आपको बैंक को कुल मिलाकर 83 लाख 61 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि लोन और ब्याज दर जो भी होगा वो आपके ब्याज दर और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आप किआ कार्निवल खरीदने का सोच रहे हैं तो कम से कम सैलरी 3 से 5 लाख रुपये के बीच होनी ही चाहिए। तब भी आप इस कार कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं।