पूरे भारत में ठंड बढ़ती जा रही है। इस बीच कोहरे के कारण भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश की घोषणा की है।
इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही 6 जनवरी 2025 को रविवार होने के कारण स्कूलों में छुट्टी एक दिन और बढ़ जाएगी, जिसके कारण इस बार मध्य प्रदेश में कुल छह दिन छुट्टियां रहेंगी। जिससे स्टूडेंट्स, शिक्षकों में उत्साह है। राज्य में हर साल शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाती है। इस साल भी विभाग ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। 1 जनवरी को लगाकर छुट्टी देने से नए साल की खुशी स्टूडेंट्स और शिक्षकों दोनों लिए दोगुनी हो जाती है। वैसे नए साल के अवसर पर कई राज्यों में ठंड की छुट्टी दी जाती है। अलग-अलग राज्य अपने अनुसार छुट्टी की घोषणा करते हैं।