वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 8 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वेस्टइंडीज टीम को यह जीत 27 साल बाद मिली है। 27 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम ने अपना कोई टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में जीता है।
इस जीत के हीरो वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ रहे जिन्होंने आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
पहली बार डे/नाईट टेस्ट हारा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को डे नाईट टेस्ट मैच में हरा नहीं पाई है। वेस्टइंडीज की अनुभवहीन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इस किले को भी अब भेद दिया है।
फिर से टूटा गाबा का घमंड
जिस मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने की भी नहीं सोचता था। आज उसी ब्रिसबेन गाबा के मैदान को वेस्टइंडीज ने धाराशायी कर दिया। इससे पहले सिर्फ भारतीय टीम ही ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हरा पाई थी और अब इस बार वेस्टइंडीज ने यह कारनामा दोहराया है।
टूटे पैर से तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेमर जोसेफ इस मैच के हीरो रहे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की तेज गेंद सीधा शेमर जोसेफ के पैर में जा लगी। जिस कारण वह बैटिंग नहीं कर पाए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जोसेफ की पैर की अंगुली टूट गई।
लेकिन जब वह आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने अपने टूटे पैर से ही ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
ब्रायन लारा के आंखों से निकले आंसू
इस ऐतिहासिक जीत पर कमेंट्री कर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा खुद के जज्बातों को रोक नहीं पाए और उनके आंखों से भी आंसू निकलने लगे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने जीत के बाद विक्ट्री लैप लगाया।