देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है और जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। वहीं अब नए संसद भवन की छत भी पानी से टपकने लगी है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी। जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गई डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर। आपको बता दें कि यह संसद 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी।
दिल्ली में लगातार हो रही है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी; दिल्ली यूनिवर्सिटी में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी, और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।