वेरका ने इलेक्शन के खत्म होते ही तुरंत पूरे पंजाब दूध के रेट में बढ़ौतरी की है। वेरका ने अपने दूध के पैकेट पर 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। दूध की नई कीमतें 3 जून यानि के सोमवार से लागू होंगी।

इस कारण बढ़ाए दूध के रेट
वेरका मिल्क प्लांट के अधिकारी ने बताया कि दूध के रेट बढ़ती गर्मी के कारण बढ़ाए गए हैं। क्योंकि गर्मी का असर पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है, जिस कारण दूध के उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है।
नए रेट भी जारी किए
वहीं वेरका मिल्क प्लांट की तरफ से एक आधिकारिक लैटर भी जारी किया गया है। जिसमें वेरका के मिल्क प्रोडक्टस के नए रेट तय किए हैं। 3 जून से नए रेट के मुताबिक ही वेरका के मिल्क प्रोडक्ट मिलेंगे।