ख़बरिस्तान नेटवर्क, देहरादून : लगातार बारिश के बीच रविवार को पिथौरागढ जिले के सीमा क्षेत्र के निकट धारचूला में बलवाकोट-धारचूला रास्ता भूस्खलन की वजह से ब्लॉक हो गया है।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन से 200 मीटर की सड़क पर लगे मोबाइल और बिजली के खंभे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है। जिससे इलाके में मोबाइल और बिजली नेटवर्क प्रभावित हुआ। धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने संबंधित कंपनी को तत्काल सड़क बहाली का काम करने के आदेश जारी किए है।
मानसून के प्रकोप से कई सड़के ब्लॉक
उत्तर-पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मानसून का प्रकोप जारी रहने की वजह से कई सड़कें ब्लॉक हो गईं और भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। शनिवार को भी उत्तराखंड के गढ़वाल जिले की पौडी तहसील में चामी गांव के पास मलबा गिरने से यमुनोत्री हाई-वे123 अवरुद्ध हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहन फंसे रह गए। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला, पिपलौती के पास कई जगहों पर मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने बाढ़ बचाव अभियान जारी है, जहां मूसलाधार बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने की वजह से अभूतपूर्व बाढ़ आई है।