मोगा में अमृतसर रोड पर लोहारा नहर के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद हमलावर कांस्टेबल से उसकी पिस्तौल लेकर फरार हो गए। जख्मी हालत में कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है।
कांस्टेबल सतनाम सिंह धर्मकोट के पास कमाल चौकी पर था। वह अपनी ब्रेजा गाड़ी से अमृतसर रोड पर पहुंचा तो इस दौरान उस पर कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह जख्मी हो गया। इसके बाद हमलावर पिस्तौल लेकर मौके से फरार हो गए।