भारतीय रेलवे ने अपने टिकट नियम में एक बगलाव किया है। जो आज यानी 1 नवंबर से लागू हो गया है। रेलवे ने ट्रेन टिकटों के लिए एडवांस रिजर्वेशन के समय को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। वहीं, सवाल खड़ा हो रहा है कि जिन यात्रियों ने पहले से ही अपने टिकट बुक कर लिए हैं उनका क्या होगा? तो चलिए हम आपको बताते उनकी बुक टिकट का क्या होगा?
1 नवंबर से ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का नया नियम लागू हो गया। जिसमें यात्रियों को 60 दिन पहले ही टिकट बुक करनी होगी। लेकिन अगर आपने पहले ही टिकट बुक कर रखी है तो घबराने की जरूरत नहीं है ये नियम 1 नवंबर से पहले बुक किए टिकट पर लागू नहीं होने वाला है।
क्यों करना पड़ा बदलाव ?
भारतीय रेल मंत्रालय का कहना है कि इस नियम मे संशोधन करने का कारण यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है। जानकारी के मुताबिक, कहा गया है कि 61 से 120 दिन पहले किए टिकट बुक किए गए थे, तब लगभग 21 प्रतिशत टिकट कैंसिल हुए थे।
वहीं, रेलवे का कहना है कि जो टिकट कैंसिल हुए उनपर कोई भी यात्रा नहीं कर सका, ऐसे में उन लोगों की भी टिकट नहीं मिल पाई जिनको सही में टिकट की जरूरत होती है।