Tiger Shroff, When 350 crore budget film flopped, this actor new film got canceled : 350 करोड़ी बजट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों से एक थी। फिल्म डिजास्ट साबित हुई। इस हाईओक्टेन एक्शन फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा थे। फिल्म फ्लॉप होते ही दोनों एक्टर अक्षय और टाइगर दोनों के करियर पर और भी ग्रहण लग गया। अक्षय को फिर भी काम मिल रहा है, लेकिन टाइगर के पास जो काम था वो भी छिन गया है। वह अपनी फीस भी घटा चुके हैं।
फिल्म फ्लॉप होते ही वैल्यू घटी
टाइगर श्रॉफ को 'बड़े मियां छोटे मियां' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म फ्लॉप होते ही उनकी वैल्यू घट गई। टाइगर एक फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपए ले रहे थे, जिसमें उन्होंने 3 करोड़ रुपए कम भी कर दिए।
'हीरो नंबर 1' में लीड रोल में थे
टाइगर श्रॉफ फिल्म 'हीरो नंबर 1' में एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी संग लीड रोल निभाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को कैंसिल कर दिया है। यानी यह फिल्म अब नहीं बन रही।
टाइगर के पास अब ऑफर नहीं
टाइगर श्रॉफ ने 'हीरो नंबर 1' के लिए 6 करोड़ रुपए चार्ज किए थे लेकिन फीस कम करना भी मेकर्स को रास नहीं आया। उन्होंने पूरी तरह से इसे टाइगर के साथ करने से मना कर दिया। टाइगर के पास कोई ऑफर नहीं है।
लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दी
टाइगर श्रॉफ ने लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दी हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले उनकी 'गणपत' भी मेगाबजट थी, जो फ्लॉप साबित हुई। उनकी 'हीरोपंती 2' भी फ्लॉप साबित हुई। लगातार फ्लॉप से उनके करियर में ठहराव आ गया है।
दिवाली के मौके 'सिंघम अगेन'
हालांकि, टाइगर श्रॉफ रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में कॉप के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग कबकी पूरी हो चुकी है लेकिन किसी तकनीकी कारणों से रिलीज के लिए रुकी हुई है। पहले यह फिल्म अगस्त में रिलीज होनी थी, लेकिन अब दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।