बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज 34वां जन्मदिन है। एक्टिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। वो सिर्फ 12वीं तक पढ़े हैं। 2014 में इन्होंने हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल ,वॉर, गणपत, बागी 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उनकी अगली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे। इसके अलावा उन्हें सिंघम अगेन में कैमियो करते भी देखा जाएगा। टाइगर हॉलीवुड में भी काम करना चाहते हैं। उन्होंने कुछ ऑडिशन भी दिए थे, लेकिन फेल हो गए। टाइगर बॉलीवुड में 10 साल गुजार चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी एक ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है जो कि वॉर है। टाइगर की इमेज एक्शन और डांसिंग स्टार की है। इन दोनों ही चीजों में उन्हें महारत हासिल है। माइकल जैक्सन और ऋतिक रोशन उनके रोल मॉडल हैं।
उनकी नेटवर्थ तकरीबन 125 करोड़ है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद टाइगर खुद को सिंगल बताते हैं।
टाइगर की लाइफ के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर एक नजर...
टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा के घर मुंबई में हुआ था। टाइगर की एक बहन भी है जिसका नाम कृष्णा है। टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। पापा बचपन में उन्हें टाइगर बुलाते थे। ऐसे में जब उन्होंने फिल्मों में आने की ठानी तो उन्होंने अपना नाम टाइगर ही रख लिया। टाइगर ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है। उन्हें बचपन से ही मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी थी। यही वजह है कि उन्होंने बचपन से ही इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। 2014 में उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिला था। टाइगर ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है।
2014 में किया बॉलीवुड डेब्यू
टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ एक्टर और मां आएशा फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इसके बावजूद टाइगर को पहली फिल्म अपने दम पर ही मिली। पेरेंट्स चाहते तो उनके लिए फिल्म बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टाइगर को अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए कहा। 2012 में टाइगर को फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म हीरोपंती में मौका दिया। हीरोपंती में डेब्यू करने से पहले टाइगर ने 3 साल तक बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी और मोशन की ट्रेनिंग ली थी। हीरोपंती के डायरेक्टर शब्बीर खान थे। 2012 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और 2014 में रिलीज हुई। इस फिल्म से टाइगर के अलावा कृति सैनन ने भी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया। इनमें से कुछ फिल्में पिट भी गईं, जिससे टाइगर को झटका लगा। टाइगर के करियर में ऐसा दौर भी आया था जब उनकी फिल्में पिटने लगीं तो वो निराश हो गए थे। हुआ कुछ यूं था कि जब उन्हें हीरोपंती और बागी जैसी एक्शन फिल्मों से सफलता मिलने लगी तो उन्होंने मुन्ना माइकल और हीरोपंती 2 जैसी फिल्में भी कीं। टाइगर की ये दोनों फिल्में पिट गईं, जिससे वो सदमे में डूब गए थे।
बागी 2 से मिली सक्सेस
टाइगर के फिल्मी करियर में अहमद खान की निर्देशित फिल्म बागी 2 टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दिशा पटानी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इसके बाद 2019 में आई फिल्म वॉर उनके करियर की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने ग्लोबली 470 करोड़ रु. का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
'मियां छोटे मियां में आएंगे नजर
टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी। बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। बड़े मियां छोटे मियां एक्शन फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ है। इसे 100 दिनों में दुनिया के चार देशों में शूट किया गया है। इस फिल्म के अलावा टाइगर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम रिटर्न्स में कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा वो साउथ की एक अनटाइटल्ड मूवी में भी काम कर रहे हैं।
हॉलीवुड फिल्मों के ऑडिशन में फेल हो गए टाइगर
टाइगर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी किस्मत आजमाना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'वेस्टर्न कंट्रीज में यंग एक्शन हीरो की जगह खाली है। मेरी उम्र का हॉलीवुड में कोई एक्शन हीरो नहीं है, जो चीजें मैं करता हूं, वो मुझे कोई भी नहीं करता दिखता है। 90 के दशक में हम यंग हीरोज को एक्शन करते देखा करते थे, लेकिन आज के समय में ये स्किल किसी के पास नहीं है। स्पाइडर-मैन या ऐसे किसी हीरो को छोड़ दें तो वहां एक खालीपन है। टाइगर ने आगे कहा, 'जिस तरह का एक्शन मैं करता हूं, उस तरह का एक्शन कोई नहीं करता है, मैं वेस्ट में अपना लक आजमाना चाहता हूं। मुझे कई ऑफर्स मिले हैं। मैंने कई ऑडिशन्स भी दिए हैं, लेकिन मैं फेल हो गया। मैं अभी तक कोशिश कर रहा हूं, तो देखते हैं कि आगे क्या होता है।'