This one thing kept in the kitchen helps in weight loss : भारतीय किचन में सदियों से खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए और सेहत को हेल्दी रखने के लिए घी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, जिस प्रकार किसी भी चीज का ज्यादा सेवन घातक है उसी तरह घी को भी सीमित मात्रा में डाइट में शामिल करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो घी खाने से शरीर की इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और वजन भी कंट्रोल में रहता है। अगर घी को सही मात्रा में अपनी डाइट में शामिल किया जाए तो यह आपकी हेल्थ के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है तो चलिए जानते हैं कि घी वजन कम करने में किस तरह मदद करता है...
1. वजन कम करने में मदद
घी में (कॉन्जुगेटेड लिनोइक एसिड) सीएलए होता है, जो एक प्रकार का फैटी एसिड होता है और फैट कम करता है। एक स्टडी से पता चला है कि सीएलए (CLA) शरीर की चर्बी को कम करने और वजन बढ़ने से रोकने में मदद करता है। अगर शरीर में फैट जल्दी इकट्ठा होने लगे तो घी मददगार हो सकता है।
2. पाचन में करता है सुधार
घी वजन घटाने के साथ साथ पाचन तंत्र को सुधारने में भी मदद करता है। घी का सेवन आपको कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से दूर रखता है। साथ ही साथ किसी भी खाद्य पदार्थ को घी के साथ लेना उनमें मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ा देता है, जिससे कि शरीर को पर्याप्त पोषण मिल पाता है।
3. दिल से जुड़ी समस्याएं
माना जाता है कि खून में मौजूद हानिकारक कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा के कारण हृदय संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की ओर से प्रकाशित वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, घी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
4. कम करता है भूख को
घी का सेवन भूख को भी कम करता है और लंबे समय तक उससे पेट भी भरा रहता है। इससे आपको बार बार भूख नहीं लगती है और आप ज्यादा खाने से बचते हो। साथ ही घी का सेवन करने से शरीर भी लंबे समय तक तरोताजा महसूस करता है।
5. मिलेगी लगातार ऊर्जा
स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर रविन सलूजा के मुताबिक, शरीर में कार्बोहाइड्रेट ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा भी सकता है और घटा भी सकता है लेकिन घी एक ऐसा फैट है जो शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है। इसी ऊर्जा से भूख भी कम लगती है और न ही फैटी स्नैक्स खाने की इच्छा होती है।