खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में चोरी की वारदातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जालंधर के कपूरथला से चोरी की वारदात सामने आई है। चोर खिड़की के जरिए घर में घुसे और घर में पड़ा सोने-चांदी के गहने और नकदी चुराकर भाग गए। परिवार वाले घर में नहीं थे सारे शादी में गए थे ऐसे में मौका देखते ही चोरों ने घर में चोरी कर डाली। चोर रसोई में लगी स्टील की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और उन्होंने घर से सोने और चांदी के गहने और कुछ नकदी चुरा ली।
सोने की चेन और गहने हुए चोरी
पीड़ित हरदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में एक रिश्तेदार की शादी में गया था। जैसे ही सभी वापिस आए तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने अल्मारियों के ताले भी तोड़े हुए थे। घर में से दो तोले की सोन की चेन, सोने के टॉप्स, एक अंगूठी और कुछ चांदी के गहने चोरी हुए हैं।
पुलिस देख रही है सीसीटीवी फुटेज
इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पीसीआर टीम के साथ पहुंच गई। डीएसपी सब डिवीजन के दीपकरण सिंह ने सारी घटना की पुष्टि की है। सिटी थाना एसएचओ विक्रमजीत सिंह के मुताबिक पुलिस की टीम चोरों की पहचान करने के लिए आस-पास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।