लुधियाना में एक चोर ने घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने इतनी सफाई से घर में चोरी की घर में सो रहे लोगों को इसका पता तक नहीं चला। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह उनकी नींद खुली और उन्होंने अलमारी खुली देखी और सामान बिखरा हुआ था।
अलमारी से ढाई लाख कैश लेकर फरार
पीड़ित बलबीर सिंह ने बताया कि वह गुरु गोबिंद सिंह नगर में रहते हैं। रात को वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। इस दौरान चोर ने उनके घर से 2 सोने की चेन, 2 लॉकेट, 2 सोने की अंगूठी, 2 चांदी के कड़े, पायल जेब में पड़ी 30 हजार रुपए की नगदी समेत लॉकर में पड़े ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
सुबह नींद खुलने पर हुआ खुलासा
उन्होंने आगे बताया कि इस घटना का खुलासा सुबह-सुबह करीब 5 बजे पता चला जब उनकी नींद खुली। नींद खुलने के बाद देखा घर का सामान बिखरा हुआ है और अलमारी भी खुली हुई है। जब सीसीटीवी चैक किए गए तो उसमें चोर दिखाई दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है।