जालंधर में पुलिस स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने इलेक्ट्रिकल दुकान में लाखों रुपए की चोरी की है। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर से रुपए चुराकर लेकर फरार हो गए।
सुबह-सुबह पता चला घटना का
दुकानदार अभिनव गुप्ता ने बताया कि स्विफ्ट कार से चोर आए थे। जिनमें से 2 दुकान में घुसे और चोरों ने 3 से 4 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया और सवा 3 लख रुपए लेकर चोर फरार हो गए। इस घटना का पता तब चला जब मैं सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान के शटर पर ताला नहीं था और अंदर के शीशे का दरवाजा भी खुला हुआ था।
बैंक में जमा करवाने थे रुपए
दुकानदार ने आगे बताया कि उसकी दुकान के साथ ही उसका घर है। शनिवार तक की सेल के रुपए दुकान में इसलिए रखे थे ताकि उन्हें सोमवार को बैंक में रुपए जमा करवा दिया जाए। पर चोरों इस रकम को चुराकर ले गए।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें चोरी की घटना का कुछ समय पहले ही पता चला है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे चैक किया जा रहे हैं। 3 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी हुई है, जो दुकानदार ने दी है।