These scooters became cheaper by 10 thousand rupees, will run 110km in full charge : आप भी नया Electric Scooter खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए शानदार मानसून ऑफर पेश किया गया है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स कंपनी Eblu Feo और Eblu Feo X मॉडल्स पर 10 हजार रुपये तक बचाने का बढ़िया मौका दे रही है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, लंबी समय तक चलने वाली बैटरी, पावरफुल मोटर और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं जो लोगों को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।
Eblu Feo Price in India
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे, लेकिन इस स्कूटर को अभी खरीदने पर आप लोगों को 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। कैश डिस्काउंट के बाद ये स्कूटर आपको 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का पड़ेगा।
इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन-डिस्प्ले फोन नोटिफिकेशन, रिवर्स मोड, 3 यूनिक राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में साड़ी गार्ड और साइड स्टैंड इंडीकेटर भी मिलता है।
12 इंच अलॉय व्हील्स और डुअल टोन सीट वाले इस स्कूटर के साथ लंबी वारंटी (5 साल या 50 हजार किलोमीटर, जो भी पहले हो जाए)। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60km/hr है और फुल चार्ज में ये स्कूटर 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट 50 पैसे प्रति किलोमीटर से भी कम है।
Eblu Feo X Price in India
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इस स्कूटर पर भी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट बेनिफिट मिल रहा है। 10 हजार रुपये के कैश बेनिफिट के बाद इस स्कूटर को भी आप 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद पाएंगे।
इस स्कूटर में 28 लीटर का बूट स्पेस, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेटेड डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंडीकेटर, साड़ी गार्ड और हाई-ग्रेड रियर शॉकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस स्कूटर के साथ भी 5 साल या 50 हजार किलोमीटर की लंबी वारंटी (जो भी पहले हो जाए) मिलती है। ये स्कूटर भी फुल चार्ज में 110 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और इस स्कूटर की भी रनिंग कॉस्ट 50 पैसे प्रति किलोमीटर से कम है।