देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 26 मई 2024 को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। वहीं पंजाबियों को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। जिसके मुताबिक पंजाब में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। इस वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव का असर देश में पेट्रोल-डीजल के दाम पर दिखता है।
पंजाब के अलावा राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। आपको बता दें कि भारत में हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों की समीक्षा की जाती है।
पंजाब में मई 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट
- पंजाब में पेट्रोल की कीमत मई में 96.77 रुपए प्रति लीटर से शुरू हुई, जो पिछले महीने के 96.81 रुपये प्रति लीटर से 0.04 फीसदी कम है।
- मई के दौरान पेट्रोल की उच्चतम दर्ज दर 97.10 रुपए थी, 1 मई से 26 मई के बीच 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- मई के दौरान पेट्रोल की सबसे कम दर 96.03 रुपए दर्ज की गई, जो 1 मई से 26 मई के बीच 1.11 फीसदी की गिरावट है।
- 26 मई को पेट्रोल की कीमतें 96.80 रुपए प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर है।