उत्तर प्रदेश में आज फिर ट्रेन हादसा होने वाला था। शाहजहांपुर में पंजाब मेल एक्सप्रेस में यात्रियों में अचानक भगदड़ मच गई। 50 की स्पीड पर दौड़ती ट्रेन से अचानक यात्री कूदने लगे। जिसमें 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है। घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां 7 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना रविवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है।
ट्रेन रोकी गई और पायलटों ने पैसेंजरों से मची भगदड़ का कारण पूछा तो बोले कि ट्रेन में आग लगी है। जिसके बाद ट्रेन को खाली करवाया गया लेकिन जब जांच की गई तो कुछ नहीं मिला। न ही किसी कोच में आग लगने पुष्टि हुई। वहीं जब हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। तो शाहजहांपुर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आग लगने की फैली अफवाह
यह घटना बरेली और कटरा स्टेशन के बीच हुई। रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पैसेंजरों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। फिलहाल अफवाह किसने फैलाई जांच की जा रही है। यह घटना ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन पंजाब मेल एक्सप्रेस में हुई है।
आधी ट्रेन पुल पर थी और आधी सुरंग में
उस समय ट्रेन नदी पर बने पुल पर थी। आधी ट्रेन पुल के ऊपर थी और आधी ट्रेन सुरंग के अंदर थी कि चीख पुकार मचने लगी। ट्रेन नंबर 13006 हावड़ा से अमृतसर जा रही थी। सबसे पहले जनरल कोच में अफरा तफरी मची। पायलट ने ट्रेन रोककर पहले घबराए पैसेंजरों को संभाला और फिर सभी ने मिलकर बोगियां खाली कराई।
आपको बता दें कि पिछले 7 महीनों में कई बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं। ऐसे में रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है।
- 17 फरवरी 2024 : दिल्ली के जखीरा में इसी साल फरवरी में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। इसमें मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ था, लेकिन ट्रैक काफी देर तक बाधित रहा था।
- 18 मार्च 2024 : इसी साल मार्च के महीने में साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई थी. इससे यात्री ट्रेन का इंजन और चार कोच पटरी से उतर गए थे। हादसा रात के वक्त हुआ था।
- 2 जून 2024 : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बड़ा रेल हादसा हुआ था. यहां दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई थी. सरहिंदपुर के माधोपुर के पास हुए इस हादसे में दोनों ट्रनों के चालक घायल हो गए थे. हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रेन का इंजन दूसरे ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया था।
- 17 जून 2024: पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर दार्जिलिंग जिले के रंगपानी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मारी थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी. करीब 60 लोग घायल हुए थे।
- 18 जुलाई : को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसा, 4 लोगों की मौत, 31 घायल यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं थी।
- 19 जुलाई : को गुजरात के वलसाड में मालगाड़ी पटरी से उतरी गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच डुंगरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था। इससे यातायात बाधित हुआ था।
- 20 जुलाई : को यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी 12 डिब्बे पटरी से उतरे अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा गोंडा में हुए हादसे के तीन दिन बाद हुआ था।
- 21 जुलाई : को राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे।
- 21 जुलाई : को ही पश्चिम बंगाल के रानाघाट में मालगाड़ी पटरी से उतरी।
- 26 जुलाई : को ओडिशा के भुवनेश्वर में मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
- 30 जुलाई : यानी आज झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है।