जालंधर के मॉडल टाउन में The DOLCE होटल में बड़ा हंगामा हो गया। जहां खाना खाने आए व्यक्ति के वेज आर्डर पर होटल वालों ने नॉनवेज खाना सर्व कर दिया। जिसके बाद गुस्से में आए युवकों ने होटल में काफी हंगामा किया। मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ गया।
पनीर की जगह, नॉन वेज खिलाया
खाना खाने आए रोहन और उसके दोस्त ने पनीर की कोई वेज डिश का आर्डर दिया था, लेकिन होटल कर्मियों द्वारा उन्हें नॉन वेज सर्व किया गया है। जिसके बाद गुस्से में आए युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहा कि ऐसा खाना खिलाकर धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की गई है। पीड़ितों ने होटल पर सख्त कारवाई की मांग की है। मामला जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने हंगामे को संभाला और पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली।
होटल मालिक ने युवक से मांगी माफी
इसी मामले को लेकर होटल मालिक का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि ये गलती उसके नए कर्मी से हुई है। ऑर्डर लेते वक्त कुछ Miscommunication हो गया था और वेज की जगह नॉन वेज सर्व कर दिया गया। उन्होंने आगे ऐसी गलती न दोहराने की बात कही, साथ ही युवक से माफी भी मांगी।