खबरिस्तान नेटवर्क: हिन्दू धर्म में चंद्र और सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व है। हालांकि इसे अच्छा नहीं माना जाता। बताया जा रहा है कि साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लगा चुका है। वहीं आने वाली 29 मार्च को साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। जिस कारण सूर्य ग्रहण के दिन कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी होती है और इसके चलते किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य या पूजा पाठ नहीं किए जाते। यानी कि इस साल का सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि को लगेगा।
जानिए कब लगेगा सूर्य ग्रहण
"हिंदू पंचांग के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दिन शनिवार को दोपहर 2:20 से शुरू होकर शाम के 6:16 तक रहेगा। सूर्यग्रहण होने से 12घंटे पहले सूतक काल आरमंभ हो जााएगा । लेकिन भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा । तो सूतक काल 28 मार्च मध्य रात 2 बजकर 20मिनट पर लग जाएगा। इसलिए पूजा पाठ से जूड़े कार्य कर सकते है।
सूर्यग्रहण के समय इन बातों का रखे ध्यान
- - सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से ना देखे।
- -गर्भवती महिलाओं बाहर नहीं निकलना चाहिएओर किसी नौकिली चीज से काम नहीं करना चाहिए।
- - इस दिन खाने में तुलसी के पते डालकर खाना चाहिए जिस से खाना अशुद्ध नहीं होता।
- -इस दिन घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए। जिस से नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है।