जालंधर में वीज़ा कैंसिल होने के बाद कुछ युवकों ने ट्रैवेल एजेंट के आफिस में घुसकर हमला कर दिया गया। इस दौरान युवकों ने ARYAN ACADEMY ट्रैवेल एजेंट के आफिस में बुरी तरह तोर फोड़ की और आफिस को तहस-नहस कर दिया।
कंपनी के मालिक ने कही यह बात
जानकारी देते हुए कंपनी के मालिक अनिल शर्मा ने बताया कि क़रीब सात महीने पहले एक लड़की उनके आफिस में USA का वीज़ा लगवाने के लिए आई थी । जिसने सिर्फ वीज़ा फ़ीस दी थी उसके इवाला ओर कुछ नहीं दिया था । मगर लड़की अपना इंटरव्यू नहीं क्लियर कर पाई तो उसका वीज़ा रिफूज हो गया। लेकिन फिर सात महीने बाद लड़की अपने पति भाई ओर मां के साथ आई और आफिस में खूब हंगामा किया।
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
अनिल शर्मा ने बताया कि लड़की के पति ने बाहर से कुछ गुंडे बुलाकर उनका आफिस पूरी तरह तोड़ दिया जो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया। आरोपी पहले एजेंसी के कर्मचारियों पर कुर्सियों से हमला कर करते हैं और फिर उसे थप्पड़ मारते हैं।