कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन करीब 30 मिनट तक जालंधर स्टेशन से गलत दिशा में चलती रही। जिसके बाद करीब 30 मिनट बाद ट्रेन के ड्राइवर को अपनी गलती का एहसास हुआ। फिर इंजन बदला गया और ट्रेन को वापस लाया गया। इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल भी उठाए हैं।
Mathura में 25 डिब्बे पटरी से उतरे
इसके साथ ही वृन्दावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर पहले एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। घटना रात करीब 9 बजे की है। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वृन्दावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में पड़ता है। यह एक प्रमुख रेल मार्ग है जिससे होकर रेलगाड़िया पश्चिम की ओर जाती हैं। इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से शामिल हैं।
दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ हादसा
इस हादसे के बाद दिल्ली-मथुरा का ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन का कोयला हर जगह फैल गया । बचाव दल मौके पर पहुंच गए है। इसमें मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ।
बता दें कि इस साल कई बड़े ट्रेन हादसे हो चुके हैं। ऐसे में रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है।
- 17 फरवरी 2024 : दिल्ली के जखीरा में इसी साल फरवरी में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। इसमें मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ था, लेकिन ट्रैक काफी देर तक बाधित रहा था।
- 18 मार्च 2024 : इसी साल मार्च के महीने में साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई थी. इससे यात्री ट्रेन का इंजन और चार कोच पटरी से उतर गए थे। हादसा रात के वक्त हुआ था।
- 2 जून 2024 : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई थी। सरहिंदपुर के माधोपुर के पास हुए इस हादसे में दोनों ट्रनों के चालक घायल हो गए थे। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रेन का इंजन दूसरे ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया था।
- 17 जून 2024: पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर दार्जिलिंग जिले के रंगपानी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मारी थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी. करीब 60 लोग घायल हुए थे।
- 18 जुलाई : को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसा, 4 लोगों की मौत, 31 घायल यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर होते हुए डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं थी।
- 19 जुलाई : को गुजरात के वलसाड में मालगाड़ी पटरी से उतरी गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच डुंगरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था। इससे यातायात बाधित हुआ था।
- 20 जुलाई : को यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी 12 डिब्बे पटरी से उतरे अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह हादसा गोंडा में हुए हादसे के तीन दिन बाद हुआ था।
- 21 जुलाई : को राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
- 26 जुलाई : को ओडिशा के भुवनेश्वर में मालगाड़ी पटरी से उतर गई
- 30 जुलाई : यानी आज झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है।
7 सितम्बर : मध्यप्रदेश में सोमनाथ एक्सप्रैस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह हादसा जबलपुर स्टेशन के पास हुआ था। ट्रेन इंदौर से जबलपुर जा रहा थी, जिस दौरान यह घटना घटी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।बताया जा रहा है कि जैसे ही जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने वाली थी तो ट्रेन की स्पीड कम कर दी गई और यह 20 की स्पीड पर चल रही थी। इसी दौरान ही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिनमें एक एसी का डिब्बा था जबकि दूसरा लगेज का डिब्बा था।