पंजाब में जल्द ही लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी। पर उससे पहले ही सिख फॉर जस्टिस के आंतकी गुरपतवंत पन्नू ने पंजाब में पोलिंग बूथ पर ब्लास्ट करने की धमकी दी है। यह धमकी उसने इंटरनेट कॉल के जरिए दी है। उसने धमकी में कहा कि पुलिस ने उसके 3 साथियों को अरेस्ट कर ठीक नहीं किया। जिसका वह बदला लेगा।
बीते दिन पुलिस ने पकड़े थे पन्नू के 3 साथी
दरअसल बीते दिन काउंटर इंटेलिजेंस और बठिंडा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गुरपतवंत पन्नू के 3 साथियों को दिल्ली और बठिंडा से अरेस्ट किया था। तीनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रहा है। इन आरोपियों को खालिस्तानी नारे लिखने के लिए कहा गया था।
दिल्ली और बठिंडा में लिखे मिले थे नारे
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट के बाहर और 9 मई को दिल्ली में करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास खालिस्तानी नारे लिखे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई कारण ही पन्नू बौखलाया हुआ है।