ख़बरिस्तान नेटवर्क : पुणे-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें कंटेनर और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी है। घटना इतनी भयानक थी कि हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई।
परिवार के 4 में से 3 लोगों की मौत
कंटेनर से टक्कर के बाद कार में सवार 4 में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका ईलाज चल रहा है। हादसे के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान कैलास कृष्णजी गायकवाड़ (50), गौरी कैलास गायकवाड़ (18) और गणेश महादेव निरलेकर (25) के रूप में हुई है। वहीं दुर्गा कैलास गायकवाड़ (45) को दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं।
मामले की जांच जारी
अधिकारी फिलहाल घटना में शामिल कंटेनर चालक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस बीच एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर हर जगह शोक व्यक्त किया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है।