T20 World Champion team will get huge amount, money will be showered on runner-up also : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे इस मेगा आईसीसी इवेंट में कुल 20 टीमें शिरकत कर रही हैं। सभी टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप में पांच टीमें हैं। जिसमें से टॉप 2 टीमें सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और उसके बाद टॉप 4 सेमीफइनल में भिड़ेंगी। टॉप 2 टीमें फाइनल में खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी और इसके साथ दी जाने वाली प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है।
प्राइज मनी 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर
चैंपियन टीम को ईनाम में मोटी रकम मिलेगी। वहीं उप विजेता को भी करोड़ों रुपये दिए जाएंगे। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल प्राइज मनी 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर रखी है। ये भारतीय करेंसी में लगभग 93.6 करोड़ रुपये है।
हर टीम को 1.87 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20.36 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं उप विजेता टीम को 10.6 करोड़ दिए जाएंगे। इस टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली हर टीम को 1.87 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
9, 10, 11 व 12वीं रैंक पर 2.05 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट टीम को 6.54 करोड़ की राशि दी जाएगी। जो चार टीमें सुपर 8 में असफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 3.17 करोड़, जबकि नौवें, 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 2.05 करोड़ की राशि मिलगी। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1.87 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
दुनिया भर के करोड़ों फैंस का मनोरंजन
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसलिए यह उचित है कि खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि इसे प्रतिबिंबित करे। हम जिस आउट ऑफ द वर्ल्ड इवेंट की उम्मीद कर रहे हैं, उसमें खिलाड़ियों द्वारा दुनिया भर के करोड़ों फैंस का मनोरंजन किया जाएगा।