जालंधर में बीती देर रात जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और अन्य पुलिस ने मिलकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कई जगह नाकाबंदी कर यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस कि तरह से 14 जगह पर नाकाबंदी की गई।
डीसीपी - उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई
जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने बताया कि शहर शरारती अनसंरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हर सप्ताह की तरह नाकेबंदी की गई है। इस स्पेशल नाकेबंदी के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। कई जगह नाकाबंदी कर यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की गई है।
150 वाहनों के चालान काटे गए
इस दौरान उन्होंने किसी को पैनिक ना होने की अपील की है। डीसीपी ने कहा कि वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना, बुलेट पर पटाखे मारने आदि नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान इस नाकाबंदी के दौरान 150 वाहनों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम इसी तरह से आगे भी जा रहेंगी।