Sonia Gandhi message, poor women will get Rs 1 lakh every year : लोकसभा की 96 सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग कराई जा रही है, लेकिन देश में राजनीतिक दलों की ओर से वोटर्स को अपने पक्ष में साधने की लगातार कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि गरीब परिवारों की महिलाएं याद रखें। आपका एक वोट यानी हर साल एक लाख रुपये आपके खातों में आएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोनिया गांधी का वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमें वह महिलाओं से कहती दिख रही हैं कि हालात बदलने के लिए लोगों को वोट करना चाहिए।
कांग्रेस की क्रांतिकारी गारंटीः सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने को लेकर महिलाओं का बड़ा ही योगदान रहा है, लेकिन आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई और बेरोजगारी के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी लेकर आई है। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के जरिए हम गरीब परिवारों की हर महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे।
योजना से करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदली
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में पहले से ही इस गारंटी ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है। चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो, भोजन सुरक्षा जैसी योजनाओं से लाखों भारतीयों को ताकत दी है। महालक्ष्मी इस काम की हमारी सबसे नई गारंटी है। इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात भी बदलेगा।
महिलाओं के लिए होगी संजीवनीः राहुल गांधी
राहुल ने सोनिया गांधी के संदेश को ट्वीट करते कहा कि गरीब परिवारों की महिलाएं याद रखें कि आपका एक वोट यानी हर साल एक लाख आपके खातों में होंगे। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना भयंकर महंगाई और बेरोजगारी के बीच संघर्ष कर रही महिलाओं के लिए संजीवनी साबित होने जा रही है। उन्होंने कहा, 'हर महीने बैंक खातों में सीधे 8,500 रुपये आने से देश की महिलाएं आर्थिक निर्भरता से मुक्त होकर खुद परिवार की तकदीर लिखेंगी। आप लोग वोट कीजिए और बदल दीजिए अपने हालात।