सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी। सोनाक्षी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। पहली फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि शादी की दौड़-भाग में क्लिक हुआ ये फोटो अब उनका फोन वॉलपेपर है। सोनाक्षी ने शाहरुख खान का भेजा हुआ वॉइस नोट सुनने के दौरान क्लिक हुई फोटो भी शेयर की। इस मोमेंट को उन्होंने जहीर के लिए वेडिंग डे का हाईलाइटिंग पॉइंट बताया। सोनाक्षी ने उस मोमेंट की भी फोटो शेयर की जब वो पहली बार सिंदूर में खुद को देखकर रो पड़ी थीं।
एक नजर सोनाक्षी द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरों पर…
पहली फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, 'शादी की दौड़-भाग में क्लिक हुआ ये फोटो अब मेरा फोन वॉलपेपर है।'
सोनाक्षी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हीरो अपनी हीरोइन को ड्रीम रोल के लिए तैयार होते देखते हुए'।
सोनाक्षी ने लिखा, 'तैयार होने के दौरान कुछ भी कहकर मुझे हंसाना भी तो जरुरी है।'
शाहरुख खान का भेजा हुआ वॉइस नोट सुनते हुए सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की। इसे जहीर के लिए वेडिंग डे का हाईलाइट बताया।
इस रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, क्या कभी किसी दुल्हन को दूल्हे के सामने रेडी होते देखा है? नहीं न तो ये देखिए।
पहली बार खुद को सिंदूर में देखकर सोनाक्षी रो पड़ीं।
खुद रेडी होने के बाद जहीर का इंतजार करते हुए सोनाक्षी ने ये फोटो शेयर की।
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड मैरिज की है। दोनों बीते 7 सालों से रिलेशनशिप में थे। कपल ने सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में शादी की है। नाराजगी की खबरों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा शादी का हिस्सा बने थे, हालांकि सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा शादी से गैर-मौजूद रहे।