जालंधर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने नगर निगम प्रशासन पर भाजपा के पोस्टर उतरवाने का आरोप लगाया है। इसी लेकर वह नगर निगम के ऑफिस पहुंच गए और वहां पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
निगम अधिकारियों पर भाजपा पोस्टर उतारन के आरोप
शीतल अंगुराल का कहना है कि बबरीक चौक के पास की उन्हें एक वीडियो मिली है। जिसमें नगर निगम उनके पोस्टर को उतरवा रही है। वहां पर आप पार्टी के बोर्ड भी लगे है, लेकिन वह नहीं उतारे गए। ऐसी करवाई करने का खामियाजा फिर कोर्ट में भुगतना पड़ेगा। अगर इसमें उनकी गलती है तो वह बताए।
शिकायत के बाद कार्रवाई की गई
वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी का कहना है कि पर्यावरण को लेकर यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर ही की गई है। जिसके बाद ही उनके पोस्टर को हटाने का फैसला लिया गया है।
मामले की शिकायत करेंगे
शीतल अंगुराल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर शिकायत देंगे। उनके पास घटना के सबूत है, जिसमें भाजपा के बोर्ड फाड़े जा रहे है। अधिकारी उन्हें जो जगह देंगे वहां पर वह बोर्ड लगा देंगे। इस मामले को लेकर दफ्तर में माहौल गरमा गया है।
शीतल ने निगम अधिकारियों को दी चेतावनी
शीतल का आरोप है कि अधिकारियों ने उनके बैनर और पोस्टर की तस्वीरें चंडीगढ़ दफ्तर भेजे और आज उतरवाने में लग गए। लोग आप पार्टी के बोर्ड और बैनर अपने घरों पर नहीं लगा रहे, जिसके चलते वह इस तरह की कार्रवाई कर रही है। अगर उन्हें बोर्ड लगाने की इजाजत नहीं मिलेगी तो वह कल दफ्तर के बाहर अपने सारे बोर्ड लेकर रख देंगे।