यूके के लीसेस्टर शहर में विदेशी मित्र भाजपा ने सनातन मंदिर में लीसेस्टर में लेखक शांतनु गुप्ता का बुक लॉन्च इवेंट करवाया गया। इस पूरे इवेंट को रिशु वालिया ने कोर्डिनेट किया। इस इवेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बैरोनेस वर्मा हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूके के मौजूद रहीं।
ये मेहमान भी रहे उपस्थित
वहीं अतिथि के तौर पर कुलदीप शेखवत (अध्यक्ष ओएफबीजेपी यूके) सुरेश मंगलगिरि, काउंसर दीपक बजाज (लीसेस्टर सिटी काउंसिल में कंजर्वेटिव ग्रुप लीडर) और लीसेस्टर सिटी के 7 काउंसलर मौजूद रहे। इस बुक लॉन्च इवेंट में काफी संख्या में प्रवासी भारतीय भी मौजूद रहे।
लेखक और किताब के साथ लोगों ली फोटोज
बुक लॉन्च इवेंट के मौके पर किताब खरीदने के बाद लोगों ने लेखक के साथ तस्वीरें लीं। लीसेस्टर शहर हुए इस इवेंट में लोगों ने खूब आनंद भी उठाया और भारतीय खाने का स्वाद भी लिया।