हरियाणा के बाद अब पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि बरनाला-चंडीगढ़ रोड पर एक निजी स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 14 बच्चे और 2 स्टाफ कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई स्कूल बस
जानकारी के अनुसार ग्रीन फील्ड कॉन्वेंट स्कूल दानगढ़ की स्कूल बस बच्चों को लेकर गांव दानगढ़ स्कूल जा रही थी। लेकिन जैसे ही स्कूल बस नैशनल हाइवै से होते हुए गांव भठलां व धनौला पहुंची तो एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कूल बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं हादसे में 14 बच्चे समेत बस चालक और कंडक्टर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
तेज रफ्तार में थी बस, 42 बच्चे सवार
वहीं डॉक्टर का कहना है कि कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई है। कुछ बच्चों को टांके भी लगे है। लेकिन अन्य बच्चों को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 42 बच्चे सवार थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गलती स्कूल बस चालक की थी। हादसा स्कूल बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों वाहनों चालकों में गलती किसकी थी।
हरियाणा में भी हुआ था स्कूल बस का हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा में भी बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई थी। ईद वाले दिन स्कूल खुला हुआ था और बस ड्राइवर नशे में बच्चों को लेकर जा रहा था। बस तेज रफ्तार में थी जिस कारण ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया था और पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई थी।