Sachin Tendulkar played a stormy innings, led India Masters team to a big victory : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के तीसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने एकतरफा जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारी ने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ जीत की नींव रखी। वहीं, गुरकीरत सिंह मान ने भी एक दमदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इंडिया मास्टर्स ने इससे पहले शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स को हराया था। इंडिया मास्टर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ।
132 रन ही बना सकी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम
इंग्लैंड मास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। इस दौरान डैरेन मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। वहीं, टिम एम्ब्रोस ने 23 रनों का योगदान दिया। क्रिस स्कोफील्ड ने भी 18 रन बनाए। दूसरी ओर, इंडिया मास्टर्स के लिए धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा विनय कुमार को 1 सफलता मिली।
तेंदुलकर-गुरकीरत मान की तूफानी पारियां
133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर और गुरकीरत मान ने इंडिया मास्टर्स की टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 75 रन जोड़े। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों पर 161.90 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। दूसरी ओर गुरकीरत सिंह मान ने 35 गेंदों पर 180 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 63 रन ठोके। गुरकीरत ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर टीम
इनके अलावा युवराज सिंह ने भी 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। युवराज ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। बता दें, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कुल 6 टीमें खेल रही हैं। इंडिया मास्टर्स फिलहाल 2 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स अपना पहला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। इनके अलावा बाकी किसी भी टीम का फिलहाल खाता नहीं खुला है।