अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे की है। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय जवान कोटेश्वर मंदिर के सामने बन रहे वीआईपी गेट के पास तैनात था।
राम मंदिर परिसर से जैसे ही गोली चलने की आवाज आई साथी सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि जवान को गोली लगी थी । जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
जवान के मौत के बाद से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। , पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट होगी।
इससे पहले Ram Mandir को मिली बम से उड़ाने की धमकी
वहीं इससे पहले राम मंदिर को बम से उड़ाने की भी धमकी मिली थी। जानकारी के अनुसार धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो मैसेज पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से जारी किया गया। जिसमेंआतंकी को कहते सुना जा रहा था कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। अब इसे बम से उड़ा दिया जाएगा।
रोज डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे राम मंदिर
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। वहीं मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर धमकियां मिलती रहती हैं। ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने NSG की यूनिट शुरू करने का फैसला लिया है।