शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। AAP जल्द ही उन्हें जालंधर से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। टीनू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। क्योंकि सुशील रिंकू के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी को जालंधर से कोई बड़ा चेहरा नहीं मिल रहा था। जिस कारण पार्टी टीनू पर दांव खेल सकती है। ख़बरिस्तान ने दो दिन पहले ही पवन कुमार टीनू के AAP में जाने की न्यूज ब्रेक की थी।
पहले AAP में जाने की खबरों को बताया था अफवाह
आपको बता दें कि जब मीडिया में टीनू के आम आदमी पार्टी में जाने की खबरें सामने आई तो उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। टीनू ने मीडिया में चल रही खबरों को अफवाह बताया था और कहा था कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
जानें कौन है पवन कुमार टीनू
बसपा से की राजनीतिक करियर की शुरूआत पवन कुमार टीनू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत साल बहुजन समाज पार्टी से की थी। बसपा की तरफ से उन्होंने 1997 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था। राजनीतिक करियर शुरूआत करने के बाद वह जालंधर की फिल्लौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अकाली दल में शामिल हुए, आदमपुर से मिली टिकट
बसपा छोड़ने के बाद पवन कुमार टीनू शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए। अकाली दल में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें 2012 में टिकट दी थी। जिसमें वह पहली बार जीतकर पंजाब विधानसभा पहुंचे।
2014 में लड़े लोकसभा चुनाव
बता दें कि पवन कुमार टीनू जालंधर के आदमपुर और उसके आसपास के एरिया में अच्छी पकड़ रखते हैं। पवन कुमार टीनू 2012 में पहली बार पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। टीनू ने शिरोमणि अकाली दल की तरफ से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में टीनू दूसरी बार विधायक चुने गए थे।
2022 के चुनावों में कोटली से मिली हार
2 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले पवन कुमार टीनू को साल 2022 में आदमपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखविंदर कोटली से हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में वह 34,779 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।