इंडियाज गॉट लैटेंट शों से विवादों में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने आए। इस दौरान दोनों यूट्यूबर्स के साथ घंटों पूछताछ की गई। इस पूछताछ के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि मुझसे गलती हो गई है, ये आखिरी गलती है, माफ कर दीजिए।
ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ऑनलाइन शो में जो टिप्पणियां की गई हैं वह बिल्कुल भी स्वीकार करने वाली नहीं है। इस तरह की भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। महिला आयोग की इस टिप्पणी के बाद तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया आयोग के सामने पेश हुए। सभी ने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया।
लिखित में माफीनामा पेश किया
आयोग की अध्यक्ष ने कहा सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी को नोटिस जारी किए गए थे। आयोग के सामने पेश होकर सभी ने गहरा खेद व्यक्त किया कि ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।
उन्होंने लिखित में माफीनामा भी आयोग के सामने पेश किया। इलाहाबादिया ने कहा-ये आखिरी गलती। आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया ने आयोग को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में और अधिक सावधान रहेंगे। यह पहली और आखिरी गलती है। अब आगे सोच समझकर बोलेंगे।