जम्मू में कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक चलने लग पड़ी। देखते ही देखते ट्रेन बिना ड्राइवर और गार्ड पठानकोट की तरफ अस्सी की स्पीड पर बढ़ने लगी। ट्रेन 84 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के दौड़ती रही। अब इस घटना को लेकर रेलवे ने इंक्वायरी टीम बैठा दी है जो इस पर जांच करेगी।
खुद-ब-खुद रुक गई थी ट्रेन
रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को लेकर इंक्वायरी टीम बैठा दी गई है। हम भी अपनी तरफ से इस घटना की जांच कर रहे हैं। मालगाड़ी कहीं जा नहीं रही थी, वह बस खड़ी थी। पठानकोट के आगे उच्ची बस्सी में यह खुद ब खुद रुक गई।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
रेलवे अधिकारी ने आगे बताया कि इस घटना में किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पर फिर भी हम इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। इसके लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बैठाई गई है जो मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
हैंडब्रेक लगाना भूल गया था ड्राइवर
आपको बता दें रविवार सुबह करीब 7 बजे जम्मू के कठुआ से अचानक मालगाड़ी चलने लगी। चलते-चलते मालगाड़ी ने तेज रफ्तार पकड़ ली और यह होशियारपुर के उच्ची बस्सी पर जाकर रुक गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड चाय पीने के लिए उतरे थे। इस दौरान मालगाड़ी का इंजन चल रहा था और हैंडब्रेक भी नहीं लगाई थी।